Haryana And Punjab CM Will Meet On October 14 To Resolve SYL Issue|जल्द होगा SYL मुद्दे का समाधान

2022-10-11 50,270

#SylIssue #BhagwantMann #ManhoharLal
कई सालों से हरियाणा और पंजाब के बीच चला आ रहा सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर का विवादित मुद्दा फिर चर्चा में है। दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री 14 अक्टूबर को सुबह साढ़े 11 बजे बैठक करने जा रहे हैं। बैठक में हरियाणा के CM मनोहर लाल और पंजाब के CM भगवंत मान ही मौजूद रहेंगे। केंद्र की तरफ से इस बैठक में कोई भी प्रतिनिधि शामिल नहीं होगा। दोनों राज्यों के लिए हमेशा से ही SYL बड़ा मुद्दा रहा है।

Videos similaires